पहेली का हर टुकड़ा महत्वपूर्ण है,
एक भी टुकड़ा गुम गया तो इसे सम्पूर्ण करना असंभव हो जायेगा
एक भी टुकड़ा गुम गया तो इसे सम्पूर्ण करना असंभव हो जायेगा

ईश्वर ने आपको पहेली की एक टुकड़े जैसा बनाएं हैं.
आप ईश्वर के प्रेम का एक ख़ास टुकड़ा हैं।
यीशु हमे सीखते हैं, उस प्रेम को सभी में कैसे बाटना है।
कभी कभी इंसान अच्छे काम ना करने की सिद्धांत लेते है। ठीक उसी समय पहेली में उनका टुकड़ा खो जाता है।
अच्छे काम करके आप सुनिश्चित करते हैं की आपका टुकड़ा सदैव यीशु के पास शुरक्षित है।
आपके ईश्वर प्रेम को आज ही बांटे !
क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया॥
इफिसियों 2:10
इफिसियों 2:10

SONG LYRICS: मुझे एक काम करना है
(CHORUS)
मुझे एक काम करना है
मुझे एक काम करना है
यीशु मसीह ने जो सौंपा है मुझे
वो एक काम करना है।
अपने प्रार्थनाओं से संग
हर दिन की शुरुवात करु
मदद का हाथ बढ़ा दू और दिखा दू
मैं परवाह करता हूं
मैं उनको दे दू
जिन्ह को है जरूरत
चाहे हो रोगी , गरीब या अकेले
सभी को एक समान मान कर
(CHORUS)
मैं जियूँ जैसे एक मिसाल
और स्तुति करून उनका नाम
और दे दू अपनी दिन को भेंट में
उन सभी पीड़ितों के लिए
मैं हाथ बढ़ा दू
और ईश्वर से कहु
मुक्त करो हमे इस दर्द से
(CHORUS)
मदद करना बेघरों को
भूले भटके और पीड़ितों को
मैं अपने संतानों को ये सिख दू
कैसे मुश्किल से किसी को निकाले
कैसे परवाह करे हमारे भाईओं
और हमारे बहिनों के
हम में से सभी मानते है
एक काम है करने के लिए …
(CHORUS 2X)
(CHORUS)
मुझे एक काम करना है
मुझे एक काम करना है
यीशु मसीह ने जो सौंपा है मुझे
वो एक काम करना है।
अपने प्रार्थनाओं से संग
हर दिन की शुरुवात करु
मदद का हाथ बढ़ा दू और दिखा दू
मैं परवाह करता हूं
मैं उनको दे दू
जिन्ह को है जरूरत
चाहे हो रोगी , गरीब या अकेले
सभी को एक समान मान कर
(CHORUS)
मैं जियूँ जैसे एक मिसाल
और स्तुति करून उनका नाम
और दे दू अपनी दिन को भेंट में
उन सभी पीड़ितों के लिए
मैं हाथ बढ़ा दू
और ईश्वर से कहु
मुक्त करो हमे इस दर्द से
(CHORUS)
मदद करना बेघरों को
भूले भटके और पीड़ितों को
मैं अपने संतानों को ये सिख दू
कैसे मुश्किल से किसी को निकाले
कैसे परवाह करे हमारे भाईओं
और हमारे बहिनों के
हम में से सभी मानते है
एक काम है करने के लिए …
(CHORUS 2X)