यीशु आप से प्रेम करते हैं। उन्हें आज आपकी ह्रदय को परिपूर्ण करने दीजियें।

कि अन्धे देखते हैं और लंगड़े चलते फिरते हैं; कोढ़ी शुद्ध किए जाते हैं और बहिरे सुनते हैं, मुर्दे जिलाए जाते हैं; और कंगालों को सुसमाचार सुनाया जाता है।
मत्ती 11:5
मत्ती 11:5
गुजरे कल में क्या बीता है बड़ी बात नहीं, आप यीशु के एक नयी सृस्टि बन चुके हैं
सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं।
2 कुरिन्थियों 5:17
सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं।
2 कुरिन्थियों 5:17
और इंतज़ार नहीं, अब समय है घर लौट ने का
तुम्हे गए हुए अब काफी वक़्त हो चूका हाँ सच में तुम्हे कुछ ना मिला दुःख के सिवा तुमने सोचा ये कर सकते हो तुम अपने ही बूते पर. पर अब तुमने जाना है ये समय है लौट ने का घर . हमेशा से ही तुम्हारे स्वागत था यहां लेकिन तुम डरते थे जीत के दरवाजा खोलने के लिए अब समय है दिल खोल के गाने की दिल खोल के गाने की और धन्यवाद करने की और आराधना करने की हमारे पालक प्रभु के लिए के यीशु ने स्वागत किया है हम सभी को घर लौटने के लिए. (Chorus) और इंतज़ार नहीं … और इंतज़ार नहीं नहीं, नहीं, और इंतज़ार नहीं ये घर आने का समय है … ये घर आने का समय है और इंतज़ार नहीं …. ये घर आने का समय है मुझे यकीं नहीं हो रहा की मैं ईतना खुश हूँ अपनी ज़िन्दगी में फिर से शांति और प्रेम पाके यीशु मेरा रखवाला है और है मेरा दोस्त भी धन्यवाद प्रभु मेरे प्रार्थना सुना आपने और एक नादान शिशु को थामा और मुझे घर बुलाया आपने (Chorus) मानता हूँ मैं की मुझे डर लग रहा था अपने दिल को खोले उन्हें खुद मे समाने देते पर अब यह जान चुका हु मेरी रक्षक के ही है राज क्योंकि ईश्वर बहार आते हैं और हमे नामसे पुकारते हैं क्योंकि यीशु स्वागत करते हैं हम सबके घर लौटने पे। (Chorus 2x) |
गुज़रे कल को मैं बदल नहीं सकता
(Chorus) गुज़रे कल को मैं बदल नहीं सकता … जो हो गया सो हो गया गुज़रे कल को मैं बदल नहीं सकता .... वो सब खत्म हो चूका गुज़रे कल को मैं बदल नहीं सकता …. मगर अब मैं तैयार हु एक नयी शुरुवात के लिए। कुछ गलती मैंने की है अपने दोस्तों को भी दुःख दिया है मुझे क्षमा करो प्रभु इस सब के लिए जो मैंने किया है और मुझे खेद है मैं उसे ठीक कर नहीं सकता पर यक़ीन है मुझे आप पर की मुझको आप समझेंगे (Chorus) यीशु ने मुझे ज़िन्दगी दी और मुझे सम्पूर्ण किया खुद में समा के मुझे मेरी आत्मा का उद्धार किया और अब मैं अच्छा हूँ खुद में उनको बसाए मुझे एक नयी ज़िन्दगी मिली एक नयी शुरुआत के लिए (Chorus) एक नयी शुरुआत करता हूँ मैं (3x) गुज़रे कल को मैं बदल नहीं सकता (3x) उनके संग अच्छा हूँ मैं और एक नयी शुरुआत करता हूँ मै |